कानपुर, नवम्बर 14 -- चकेरी। जाजमऊ में एक परचून दुकानदार ने आरोप लगाया है कि दुकान पर बैठने वाले उनके 15 वर्षीय भतीजे को इलाके दो आरोपितों ने धमकाकर कई बार में 1.10 लाख रुपये हड़प कर लिये। जानकारी होने पर पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ जाजमऊ थाने में शिकायत की है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जाजमऊ के तिवारीपुर प्रथम निवासी धीरू यादव के अनुसार उनकी घर पर ही परचून की दुकान है। जिसमें कभी कभी उनका 15 वर्षीय भतीजा हर्षित यादव भी बैठता है। धीरू ने बताया कि भतीजे के बैठने के सामने इलाके के दो युवक दुकान पर आकर भतीजे को धमकाते हैं। फिर उससे रुपये की मांग करते हैं। धीरू ने बताया कि आरोपितों ने पिछले कुछ माह में भतीजे से करीब एक लाख दस हजार रुपये ऐंठ लिये। कुछ दिनों पहले जब उनके पड़ोसी ने बात बताई तो उन्होंने अपने भतीजे से पूछा। जिस...