बस्ती, अगस्त 11 -- बनकटी। लालगंज थानाक्षेत्र के सिद्धनाथ गांव निवासी घनश्याम गुप्ता के 14 वर्षीय बेटे को सर्प ने डस लिया। परिजनों ने आनन-फनन में नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गए, जिसको चिकित्सक ने हालत को नाजुक देख जिला अस्पताल के रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थानाक्षेत्र के सिद्धनाथ गांव निवासी घनश्याम गुप्ता अजमतपुर चौराहे पर चाट व फुलकी की दुकान लगाते है। रविवार को लगभग चार बजे शाम को उनका 14 वर्षीय बेटा दुकान पर गया था। इसके बाद उनका बेटा बगल में ही गन्ने के खेत लघुशंका करते समय सांप ने डस लिया। सांप ने डसने के बाद वह चिल्लाता हुआ अपने पिता घनश्याम के पास आकर जानकारी दी। जानकारी होने पर पिता ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी ले गए। चिकित्सक ने स्थित की गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रह...