महाराजगंज, अगस्त 7 -- सोनौली। सोनौली कस्बे के एक शख्स ने अपने कक्षा पांच में पढ़ने वाले बेटे के साथ मोहल्ले के ही एक युवक पर कुकर्म करने का आरोप लगाया है। कहा कि आरोपी का भारत व नेपाल दोनों जगह नागरिकता है। आरोप लगाया कि उसके बेटे के साथ कुकर्म की वीडियो बनाकर उसको वायरल करने की धमकी देकर धन की डिमांड करने लगा। बहुत पूछने पर उसके बेटे ने जानकारी दी। कहा कि आरोपी ने कई बच्चों के साथ इस तरह की घटना कर चुका है। इस संबंध में चौकी प्रभारी बृजभान यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी सिद्धार्थ के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...