देवघर, नवम्बर 7 -- देवघर। नगर के बसमत्ता निवासी 27 वर्षीय प्रदीप यादव, पिता- गोविंद यादव ने थाना में आवेदन देकर सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिक्र है कि 5 नवंबर बुधवार समय 2 बजे फोन आया कि उसके भतीजा साजन कुमार यादव, उम्र 15 वर्ष से कुछ लड़के मारपीट कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद दौड़कर डढ़वा नदी के पास पहुंचा। वहां तीन नाबालिग और पांच नामजद मारपीट कर रहे थे। आरोपियों में 16 वर्षीय एक, दो 15-15 वर्षीय के अलावा 19 वर्षीय अकाश कुमार यादव, 36 वर्षीय संजय कुमार यादव व 35 वर्षीय कामदेव यादव साथ ही दो अज्ञात व्यक्ति को भी आरोपी बनाया गया है। प्राथमिकी में जिक्र है कि उसके भतीजा साजन कुमार यादव को सभी आरोपियों ने घेरकर जान मारकर नदी में फेकने के नीयत से चाकू से वार कर रहे थे। सभी आरोपी बार-बार चाकू से वार कर रहे थे। जिक्र है कि 16-...