भागलपुर, दिसम्बर 4 -- लोदीपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव से तीन दिन पहले एक मानसिक रूप से कमजोर किशोर लापता हो गया। परिजनों के अनुसार वह कभी-कभी ट्रेन या अन्य जगहों से राज्य के बाहर से मोबाइल पर कॉल करके बात करता है, लेकिन घर लौटने की बात नहीं करता। इससे परेशान परिजनों ने लोदीपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। लोदीपुर थानाध्यक्ष ने बताया जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...