सीतामढ़ी, मई 31 -- सुरसंड। कट्टा लहराते व फायरिंग करते वीडियो मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने गुरुवार शाम नगर पंचायत सुरसंड के वार्ड-15 में छापेमारी कर एक किशोर को देसी कट्टा और आठ पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नाबालिग सुरसंड नगर पंचायत का रहने वाला है। प्रभारी थानाध्यक्ष सह अपर थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस को उक्त किशोर के दो वीडियो प्राप्त हुए थे। एक वीडियो में वह डांसर के साथ हाथ में कट्टा लहराते दिख रहा था। जबकि दूसरे वीडियो में फायरिंग करता नजर आ रहा था। पुलिस ने जब किशोर से पूछताछ की तो उसने बताया कि कट्टा उसके घर में है। अपर सशस्त्र बलों द्वारा की गई छापेमारी में उक्त किशोर के घर से एक देसी कट्टा व आठ पुड़िया स्मैक बरामद किया। गया। पुलिस के अनुसार, इससे पहले भी किशोर को बाजपट्टी थाना क्षेत्र ...