रामगढ़, जुलाई 16 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। होसिर निवासी विजय राम ने गिद्दी थाना में 16 वर्षीय भांजा करण कुमार के घर से लापता होने का मामला दर्ज कराया है। विजय राम ने गिद्दी थाना कांड संख्या 45/25 के तहत दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उसका भांजा करन दिल्ली से उसकी बहन के साथ होसिर उसके घर आया है। इस दौरान 9 जुलाई को वह अपने भाई के साथ झगड़ा कर रहा था। जिसे लेकर उसकी मां ने उसे डांट दिया। इसके बाद से वह होसिर से गायब है। विजय राम ने गिद्दी पुलिस खोज बीन में सहयोग करने की गुहार लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...