समस्तीपुर, मई 5 -- समस्तीपुर/कल्याणपुर, हिटी। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव से शनिवार की देर शाम सुधीर झा के पुत्र आशीष झा (17) के अगवा मामले में पुलिस को 24 घंटे बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। रविवार को अपहृत किशोर की मां व सुचिता झा ने थाना में आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर, भागीरथपुर, वासुदेवपुर के राजा सहनी, भोला राय, विरेंद्र प्रसाद मुन्ना, रंजीत दास, राम प्रवेश दास व एक अज्ञात शामिल है। आवेदन में उसने कहा है कि शनिवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने घर से उसके पुत्र को जबरन बाइक पर बैठा कर अगवा कर लिया और समस्तीपुर की ओर फरार गये। करीब ढाई घंटा से अधिक देर तक सड़क जाम कर ग्रामीणों ने अपना विरोध जताया। इधर,मामले पर एसपी अशोक मिश्रा लगातार नजर बनाये हुए हैं। अपहृत क...