लखीमपुरखीरी, मई 18 -- कस्बे के मेडिकल व्यवसाई के 17 वर्षीय बेटे की रात में मौत हो गई। सुबह परिजनों को जानकारी हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। मेडिकल व्यवसाई शिव बालक दीक्षित का बड़ा बेटा 17 वर्षीय देवाशं दीक्षित शुक्रवार शाम को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह देर तक न जागने पर परिजन जगाने गये तो वह अचेतावस्था में मिला। उसको आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने करीब दो घंटे पहले मौत होने की पुष्टि की। देवांश की अचानक मौत होने से परिवार में कोहराम मचा है। बताया जाता है कि ह्रदय गति रुकने से मौत हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...