मिर्जापुर, अप्रैल 12 -- चुनार। किशोर की मौत मामले में पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के सद्दूपुर मोहल्ला स्थित एक किराना की दुकान में काम करने वाले 13 वर्षीय रमजान अली की संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार को मौत हुई थी। मृत किशोर के पिता अली अहमद की तहरीर पर पुलिस ने विनोद कुशवाहा व उसके पुत्र विशेष के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्या ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...