शामली, जून 19 -- शहर के बुढ़ाना रोड स्थित एक प्राईवेट हॉस्पिटल में किशोर की मौत पर जमकर हंगामा किया। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को शांत किया। हालांकि, बाद में परिजन बिना किसी कानूनी कार्यवाही के किशोर के शव को अपने साथ ले गए। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंसारियान निवासी सादीन ने अपने तीन वर्षीय पुत्र शिफयान को गत 13 जून को शहर के बुढ़ाना रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों द्वारा बच्चे को उपचार दिया गया। जिसके बाद बच्चे की स्थिति में सुधार भी आया, लेकिन बुधवार को अचानक बच्चे की मौत हो गई। जिस पर परिजनों ने लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। जिसके बाद परिजन बिना किसी कानूनी कार्यव...