महोबा, दिसम्बर 15 -- महोबा, संवाददाता। दबंगों के साथ हुए विवाद में किशोर की मारपीट से गंभीर चोटे आने और बाद में उपचार के दौरान मौत होने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कोटेदार सहित चार के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरु कर दी है। श्रीनगर थाना के उदयपुरा निवासी पीड़ित संतोष कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह वर्तमानमें महोबा में न्यू सिटी में रहता है। प्राथी का पुत्र 17 वर्षीयअवधेश जमाष्ट्रमी पर्व पर आया था। 16 अगस्त को वह घर से कहकर गया कि वह अनमोल के साथ गांव जा रहा हूं। शाम तक बेटा के वापस न आने पर जम फोन किया तो बेटा ने बताया कि ननौरा में अनमोल के साथ हूं। बाद में ननौरा निवासी कोटेदार बैजनाथ ने फोन किया कि तुम्हारा बेटा दुकान में विवाद कर रहा है वह बाइक से गांव पहुंचा तो बेटा गंभीर हालत में था। जिसे उपचार के ...