देवरिया, जून 6 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। दीवार चलवा रहे एक किशोर को उसके पट्टीदार घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिए। मामले में पुलिस ने शुक्रवार को चार लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। महुआडीह थाना क्षेत्र के सवरेजी रूप गांव निवासी सुभाष गौंड पुत्र स्व. लालबिहारी ने महुआडीह पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनका लड़का मंगेश अपने मकान के ऊपर 3 जून को करीब 12 बजे दिन में टीनशेड डालने के लिए दीवाल चलवा रहा था। कि उसी दौरान उनके पट्टीदार एक साथ गोलबंद होकर घर में घुस गए तथा गाली देते हुए काम रुकवा दिया। विरोध करने पर वे मंगेश को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिए। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को पट्टीदार स्वामीनाथ पुत्र स्व. लालबिहारी, कलावती पत्नी स्वामीनाथ, रेनू पुत्री स्वामीनाथ, राकेश पुत्र स्वामीनाथ के विरूद्ध म...