नोएडा, नवम्बर 1 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-123 स्थित एफएनजी विहार के निकट शनिवार सुबह करंट की चपेट में आकर एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के वक्त किशोर अपने पिता के साथ गन्ने के खेत की देखरेख करने गया था। परिजन के मुताबिक, जिला बदायूं के जरीफ नगर निवासी महीपाल परिवार के साथ गढ़ी चौखंडी गांव में किराए के घर में रहते हैं। वह सेक्टर-123 स्थित एफएनजी विहार के निकट गन्ने के एक खेत देखरेख करते हैं। इसके लिए उन्होंने खेत के निकट एक झोपड़ी बना रखी है। शनिवार सुबह महीपाल अपने साथ 14 वर्षीय पुत्र दिनेश को साथ लेकर खेत पर गए थे। खेत के निकट बिजली का एक तार एफएनजी विहार के पास बसी एक कॉलोनी की तरफ जा रहा है। तार के ऊपर पीवीसी लगी थी, लेकिन तार पुराना होने के चलते कुछ स्थान पर पीवीसी नहीं है। दिनेश झोपड़ी से खेत की तरफ जा रहा था, तभी झाड़ियों के...