बागपत, जून 9 -- सरधना से टेंपो की छत पर बैठकर आ रहा सरधना निवासी किशोर बरनावा के पास हिंडन नदी के पुल पर लगे हाइट गेज से टकरा कर घायल हो गया हैं। उसे चिकित्सक से उपचार दिलवाया जा रहा है। पीडब्ल्यू डी विभाग ने जर्जर पुराने पुल के दोनों ओर हाइट गेज लगाकर भारी वाहनों का पुल के ऊपर से आवागमन रोक रखा हैं। बड़े सभी भारी वाहनों का आवागमन बराबर में तैयार किये लोहे के पुल से होता हैं। शनिवार की शाम को सरधना से एक टेंपो यात्रियों को लेकर बरनावा के लिए चला, तो 16 वर्षीय किशोर समीर टेंपो की छत पर बैठ गया। चालक टेंपो को लोहे के पुल से ले जाने के बजाय पुराने जर्जर पुल से ले जाने लगा, तो नदी के पुल के पास लगे हाइट गेज में किशोर का सिर जोर से लगा और वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। टेंपो चालक उसे उपचार के लिए सीएचसी बिनौली लेकर पहुंचा, जहां से चिकित्सकों ने उ...