मिर्जापुर, अक्टूबर 20 -- चुनार। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के समसपुर गांव के पास रविवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे सोए किशोर और युवक को रौंद दिया। हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र भेज दिया गया। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है। चुनार के समसपुर गांव में सड़क किनारे यूरिया की दुकान है। दुकान के पीछे गांव निवासी 16 वर्षीय अजय साहनी पुत्र महेश साहनी का मकान है। दुकान के पास ही सड़क किनारे अजय की मड़ई है। देर शाम भोजन करने के बाद अजय यूरिया की दुकान के बाहर ही चारपाई पर सो रहा था। वहीं, दूसरी चारपाई पर दुकान की देखरेख करने वाला देहात कोतवाली के बेलहरा गांव निवासी 20 वर्षीय अंगद प्रजापति पुत्र विनोद प्रजापति भी सोए थे। रात लगभग ग्यारह बजे मिर्जापुर से चुनार जा रहा ट्रक अनियंत्रित ...