बरेली, जून 25 -- मीरगंज। हल्दी खुर्द गांव की अंजुम पत्नी मिराज ने अपने नौ वर्ष का पुत्र अफजल का कुछ दिन पहले आंख का ऑपरेशन कराया था। गत नौ जून को किशोर घर के सामने खेल रहा था। आरोपियों ने उसको बुरी तरह पीटा। बचाने पहुंची मां को भी जमकर पीटा। आरोपियों किशोर की आंख में घूंसा मार कर उसके घायल कर दिया। पति के मौके पर पहुंचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। अंजुम की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी उवैश, जुबैर, नन्हे, वसीम निवासी हल्दी खुर्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...