फिरोजाबाद, अक्टूबर 12 -- शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी को एक अज्ञात युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। युवक के खिलाफ थाने में किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गई है। थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी बिना परिजनों को बताए 10 अक्टूबर की शाम घर से बाहर चली गई। जब काफी देर तक किशोरी घर नहीं लौटी तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। परिजनों ने किशोरी को सभी संभावित स्थान पर तलाश किया। रिश्तेदारियों एवं परिचितों के यहां भी फोन किए, लेकिन किशोरी का कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित पिता का आरोप है कि उसकी बेटी किसी अज्ञात युवक की साथ फोन पर बात करती थी। वही युवक उसकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। ...