प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 27 -- बाबा बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। दुर्गा पूजा पंडाल से दर्शन कर घर जा रही किशोरी को रास्ते में गैर समुदाय का युवक मारने-पीटने लगा। यह सब देख भाई बीच-बचाव करने आया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो के खिलाफ केस दर्ज किया है। पट्टी थाना क्षेत्र के उड़ैयाडीह बाजार निवासी किरन पटवा शुक्रवार देररात दुर्गा पूजा पंडाल से वापस घर जा रही थी। इस दौरान दो दिन पहले हुए विवाद को लेकर साहिल पुत्र पप्पू उसे रास्ते में रोक कर मारने पीटने लगा। यह सब देख भाई रोहित व छोटी बहन आंचल बीच-बचाव करने आई तो उसे भी लाठी डंडों से पीटकर जख्मी कर दिया। पीड़ित ने मामले की सूचना थाने में दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया। चौकी प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया पीड़िता ...