शामली, अप्रैल 4 -- थानाभवन मार्ग स्थित एक किशोरी को बहलाकर हरियाणा मे ले जाकर दुष्कर्म के प्रयास के आरोपो मे पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप चार युवकों पर लगा है। पीडिता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुये पीडिता के ब्यान को दर्ज किया। चौसाना में से एक किशोरी को गांव के चार युवक बहलाकर अपने संग ले गये और हरियाणा के करनाल मे अज्ञात स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया।पीडितो ने पुलिस को मामले की शिकायत की तो आरोप है कि आरोपी युवक किशोरी को बिडौली मे सड़क के किनारे छोड़कर फरार हो गये। किशोरी को दो दिनो तक बंधक बनाकर रखा गया। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को दर्ज कर लिया और पीडिता के ब्यानों को दर्ज किया गया। वही पुलिस ने पीडिता को मेडिकल के लिये भेजा है। चौकी इंजार्च का कहनना है कि किशोरी ईद के दिन लापता हुई थीं।...