बाराबंकी, जनवरी 19 -- जैदपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को एक किशोरी से दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। जैदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के मिनी सचिवालय में एक युवक ने गांव की 16 किशोरी को बहला फुसलाकर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। तहरीर मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...