लखीमपुरखीरी, जून 18 -- ईसानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ दुराचार का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच और आरोपी की तलाश की जा रही है। मुकदमा दर्ज करके प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि एक गांव में रहने वाली 14 साल की किशोरी मंगलवार की सुबह करीब सात बजे शौंच के लिए खेत गई थी। आरोप है कि उसी गांव के संजय नामक युवक ने उसे पकड़ लिया और खेत में खींच ले गया। जहां उसने किशोरी के साथ दुराचार किया। बताया जाता है कि पीड़िता का पिता पंजाब में मजदूरी करता है। घर वापस पहुंची किशोरी ने अपनी मां को पूरी घटना बताई। किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर दी। ईसानगर थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...