सोनभद्र, दिसम्बर 24 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेणुकापार क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी से जबरन दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पीड़िता के पिता ने बुधवार को ओबरा थाने में दी तहरीर में बताया कि आरोपी ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ बीते 19 दिसम्बर की रात जबरदस्ती दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता ने अपनी आपबीती परिजनों को बताई। इसके पश्चात घटना को छिपाकर पीड़िता के पिता के साथ बातचीत कर घटना को गांव में ही रफा दफा करने का पूरा प्रयास किया। सफलता नहीं मिलने पर घटना के पांच दिन बाद पीड़िता के पिता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पीड़िता के पिता के मुताबिक़ आरोपी हिफाजत हुसैन उर्फ बाबा ने उनकी 16 वर्षीय पुत्री के साथ जबरदस्ती दुष्क...