पीलीभीत, जनवरी 15 -- पीलीभीत। मेला देखकर वापस आ रही किशोरी के साथ पांच लोगों ने छेड़छाड़ की। कोर्ट के आदेश पर थाना गजरौला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना गजरौला क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने कोर्ट के आदेश पर थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया की 6 नवंबर को रात डेढ़ बजे उसकी 16 वर्षीय बहन गांव की ही रामलीला मेले को देखकर वापस घर आ रही थी। तभी गांव के ही कल्लू सिंह पुत्र लखपत सिंह, चमन पुत्र विजेंद्र सिंह,पारस पुत्र संतोष शुक्ला, रवि और अमित पुत्र सतपाल ने उसकी बहन को गांव में श्मशान घाट के पास घेर लिया। आरोपियों ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें की। जब उसकी बहन ने शोर मचाया तो मेला देखकर आ रहे गांव के अन्य लोगों को आता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।उसकी...