गौरीगंज, दिसम्बर 6 -- जामो। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी बीते शुक्रवार की शाम शौच के लिए बाहर गई थी। जैसे ही वह घर से करीब 200 मीटर दूर नहर पर पहुंची तभी वहां छिपे एक आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दिया। किशोरी के शोर मचाने पर परिजन व ग्रामीण दौड़कर पहुंचे तो आरोपी नहर में कूदकर तैरते हुए फरार हो गया। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध केस दर्जकर उसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...