मुरादाबाद, जून 26 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र में मजदूर की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मूंढापांडे के गांव निवासी मजदूर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दिनों उसकी नाबालिग बेटी घर में अकेली थी। आरोप लगाया कि उसी समय पड़ोस में रहने वाला अरमान घर में घुस आया। आरोपी ने किशोरी को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता की। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। पीड़ित के अनुसार शाम को जब वह दलपतपुर से कपड़े लेकर घर लौटा तो पीड़िता ने आपबीती सुनाई। जिसके बाद पिता ने थाने पर पहुंच कर तहरीर दी। एसएचओ मूंढापांडे राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी अरमान के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...