गंगापार, अप्रैल 25 -- शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर शंकरगढ़ थाने में आरोपी सत्यम पुत्र रमाकांत के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम उनकी बेटी शौच के लिए बाहर गई थी, तभी गांव का युवक सत्यम उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा और धमकी देकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन तुरंत थाने पहुंचे और शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शंकरगढ़ पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...