कौशाम्बी, अगस्त 4 -- खेतों की ओर जा रही मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी के साथ रविवार की शाम पड़ोसी युवक ने छेड़खानी की। विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसकी पिटाई कर दी। मामले की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मंझनपुर क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि रविवार की शाम उसकी 15 साल की बेटी खेत की ओर जा रही थी। रास्ते में पड़ोसी युवक ने अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए उसके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर लात-घूसों से पिटाई कर दी। बेटी ने घर पहुंचकर जानकारी दी। पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर दी। डीएसपी मंझनपुर शिवांक सिंह ने बताया कि एससी-एसटी व छेड़खानी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...