गाजीपुर, नवम्बर 13 -- रेवतीपुर। सुहवल थाना में एक आठ वर्षीय किशोरी संग छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुहवल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के बाबा ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि आरोपी काफी मनबढ है। उसकी नतिनी जो घर के बाहर खेल रही थी उसी दौरान आरोपी ने सुनसान देख उसे किसी का घर पूछने के बहाने बहला फुसलाकर कर गांव के बाहर धान के खेत में लेकर जाने लगा। शोर मचाने पर वह भाग गया। प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...