रायबरेली, मई 5 -- रायबरेली,संवाददाता। मौसम में उतार चढ़ाव के चलते लोग संक्रामण बीमारियों की चपेट में आ रहे है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंची एक किशोरी को दिमागी बुखार होने पर उसे भर्ती कर लिया गया। इसके साथ ही डायरिया और बुखार की चपेट में आने के बाद बीस मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में अलग-अलग वार्डो में भर्तर्ी किया गया। वहीं संक्रामक रोगों और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के नियंत्रण के लिए सीएमओ कार्यालय की ओर से गठित टीम कागजी खानापूर्ति तक सीमित है। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में भी मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। ओपीडी के बाहर गर्मी से मरीज बेहाल दिखाई पड़े। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के बरौवा गांव की रहने वाली गुडिया (16) को सोमवार को परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टर ने हालत नाजुक होने पर उसे इला...