नोएडा, दिसम्बर 21 -- ग्रेटर नोएडा। बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र से एक 14 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस को दी शिकायत में परिजन ने बताया कि किशोरी आईटीबीपी सोसाइटी में कार्य के सिलसिले में जाती थी। वह 19 दिसंबर की दोपहर सोसाइटी से बाहर निकली और उसके बाद घर नहीं लौटी। उसका मोबाइल बंद आ रहा है। वहीं कोतवाली प्रभारी विनोद कुमा का कहना है कि पीड़िता की मां की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...