गाज़ियाबाद, दिसम्बर 14 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को क्षेत्र में ही रहने वाला एक युवक बहला फुसला कर भगाकर ले गया। किशोरी के परिजन जब युवक के घर पहुंचे तो उसके परिजनों ने मारपीट की। पीड़ित पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया है। किशोरी के पिता के अनुसार उनकी नाबालिग बेटी दो दिसंबर को संदिग्ध हालत में लापता हो गई। काफी तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला। किसी ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी को क्षेत्र में ही रहने वाला साजिद ले गया। जब वह साजिद के घर पहुंचे तो उसके परिजनों ने उनके साथ गाली गलौच और मारपीट की। इसके बाद उन्होंने 13 दिसंबर को थाने में शिकायत दी। रविवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही किशोरी ...