नोएडा, नवम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र से 15 वर्षीय किशोरी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। किशोरी के पिता ने एक युवक पर उसे बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने बेटी के लापता होने की शिकायत की है। पिता ने बताया कि 8 नवंबर से उसकी 15 वर्षीय बेटी लापता है। पिता ने आसिफ नाम के एक युवक पर बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...