बलिया, जून 2 -- बैरिया। इलाके के एक गांव की रहने वाली किशोरी कुछ दिनों पहले लापता हो गयी। खोजबीन के बाद भी जब उसका सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस इस मामले में बिहार के एक युवक पर अपहरण का केस दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच सोशल मिडिया से दोनों के बीच जान-पहचान हुई थी। बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा तो दोनों के बीच प्रेम सम्बंध बन गया। इसी बीच इलाके में पहुंचा युवक लड़की को लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...