फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 17 -- कायमगंज, संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय किशोरी लापता हो गई। परिजनों ने काफी तलाश के बाद न मिलने पर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने पुलिस को बताया कि 13 नवंबर की शाम करीब 4 बजे उनकी 17 वर्षीय पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई। देर शाम तक वापस न आने पर परिजनों ने पहले आसपास के घरों और मोहल्ले में खोजबीन की, फिर रिश्तेदारों व परिचितों को फोन कर जानकारी की, लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं चला। परिजनों का कहना है कि निरंतर खोज के बाद भी जब सुराग नहीं मिला। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...