लखनऊ, अगस्त 12 -- सरोजनीनगर। बंथरा इलाके से एक 17 वर्षीय किशोरी सोमवार को लापता हो गई। परिजनों के मुताबिक किशोरी सुबह 10 बजे अपनी छोटी बहन को थोड़ी देर में वापस आने की बात कहकर साइकिल से गई थी। इस दौरान किशोरी के पिता काम पर गए थे और मां मायके गई थीं। दोपहर में जब मां घर लौटी तो बेटी को घर में नहीं पाया। इस पर उसने पति को सूचना दी। परिवार ने किशोरी की काफी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। उसकी साइकिल थाना क्षेत्र के ही रसूलपुर गांव स्थित एक मुर्गी फार्म के पास मिली है। किशोरी के पास मोबाइल फोन नहीं था। परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...