सुल्तानपुर, जनवरी 19 -- दोस्तपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी गुरुवार की शाम घरवालों को बिना बताए कहीं चली गई। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका। लड़की के पिता ने आशंका जताई कि लड़की किसी से मोबाइल पर बात करती थी उसी के साथ गयी है। पुलिस ने मामले में अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...