मोतिहारी, नवम्बर 17 -- मोतिहारी। नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला से एक किशोरी लापता हो गई। मामले में लापता किशोरी की मां के बयान पर नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें 9 लोगों को नामजद किया गया है। कहा है कि आरोपित उसके घर आते जाते थे। इस दौरान उसकी पुत्री को फोन पर बात कराते थे। रविवार की सुबह 3 बजे से उसकी पुत्री लापता हो गई। पूछताछ करने पर आरोपितों ने 2-3 घंटे में लापता किशोरी को बुलाने की बात कही। लेकिन बाद में मना करने लगे। उसने आशंका जताया है कि आरोपितों ने देह व्यापार या मानव तस्करी की नियत से अपहरण किया है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...