रुडकी, जून 8 -- कलियर क्षेत्र से एक किशोरी लापता हो गई है। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। पिरान कलियर निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी 31 मई की दोपहर को घर से बिना बताए कहीं चली गई है। उसने उसे आसपास तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। एसओ रविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...