प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 13 -- लालगंज। जेवई निवासी किशोरी के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 12 अक्तूबर को घर से निकली, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने उदयपुर थाने के राहाटीकर निवासी युवक पर बेटी को अगवा करने की आशंका जताई है। इसके साथ ही बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। परिजनों का आरोप है कि इससे पहले भी आरोपी युवक बेटी को अगवा कर ले गया था। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...