पीलीभीत, मई 24 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने थाना जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 18 मई को उसकी 17 वर्षीय पुत्री को गांव का ही चेतन बहला फुसलाकर ले गया। जब वह आरोपी के घर पर शिकायत करने गए तो आरोपी के पिता नेतराम,भाई छत्रपाल और मां सुशीला देवी ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। उनकी पुत्री घर में रखे 30 हजार रुपए और सोने चांदी के जेवरात अपने साथ ले गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...