रुद्रपुर, जुलाई 31 -- सितारगंज। किशोरी को भगाकर दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से किशोरी को भी बरामद कर लिया। सितारगंज नगर क्षेत्र निवासी किशोरी की मां ने अपनी पुत्री की गुमशुदगी 20 जून को दर्ज कराई थी। पुलिस ने करनवीर सिंह पुत्र सरबजीत सिंह निवासी फरीदकोट निवासी पंजाब के पास से किशोरी को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी सरबजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मुकदमे में अपहरण और पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...