सुल्तानपुर, अप्रैल 11 -- भदैंया, संवाददाता पखवारे भर पूर्व प्रेमी के पास दिल्ली भागकर गई किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जनकारी के अनुसार कुड़वार थानाक्षेत्र अंतर्गत बखतपुर गांव निवासी रोहित की देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रिश्तेदारी है। अपनी मौसे के यहां रोहित बराबर आना था। मौसी की पडोस में एक किशोरी से उसका प्रेम-प्रसंग चलने लगा था। बताया जाता है कि बीते पखवारे किशोरी घर से अचानक गायब हो गई थी। मामले में किशोरी के पिता ने रोहित के खिलाफ बिटिया को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया। जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया है। देहात कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी को बरामद क...