मोतिहारी, जून 15 -- घोड़ासहन, निज प्रतिनिधि। दो युवकों के बहकावे में आकर नेपाल गयी किशोरी को जमुनिया पोस्ट पर पदस्थापित 71 बटालियन एसएसबी के जवानों के द्वारा शुक्रवार की देर रात बरामद कर लिया गया। मौके पर दोनों युवकों को भी धर दबोचा तथा आगे की कारवाई के लिए झरोखर पुलिस को सौंप दिया है। रक्सौल से बुलाये गये एनजीओ के शिवपूजन सहाय के द्वारा गहन पूछताछ के बाद स्पष्ट हुआ कि दोनों युवक किशोरी को बहला फुसला कर नेपाल ले गये और लौटने के समय जांच के क्रम में एस एस बी के हत्थे चढ़ गये। किशोरी बेगूसराय जिले के किसी गांव की बतायी जा रही है जबकि युवकों की पहचान घोड़ासहन के गांधी चौक वार्ड संख्या -9 निवासी लाल बाबू मियां के पुत्र गुड्डू आलम तथा बीरता टोला वार्ड संख्या -1 निवासी भीखम गोसाईं के पुत्र भोला कुमार के रुप में की गयी है। थानाध्यक्ष अभय कुमार न...