कौशाम्बी, जुलाई 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। इपइंसा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि 10 जुलाई की रात उसकी 16 साल की बेटी संदिग्धदशा में लापता हो गई। खोजबीन के दौरान पता चला कि उसे अपने प्रेमी अपने साथ भगा ले गया। पीड़ित को प्रेमी के बारे में विधिवत जानकारी नहीं है। उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर रोशनलाल ने बताया कि किशोरी की बरामदगी के बाद आरोपी का पता चलेगा। किशोरी के बयान के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...