ललितपुर, नवम्बर 16 -- तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के खांदी गांव के मजरा कुंडा में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत पर लकड़ी तोड़ने गई 13 वर्षीय किशोरी भावना पुत्री चतुर्भुज पर अचानक पेड़ की बड़ी डाल गिर पड़ी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई भावना को परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार भावना रोज की तरह सुबह खेत पर लकड़ी बटोरने गई थी। इसी दौरान पेड़ की भारी डाल अचानक टूटकर उसके ऊपर गिर गई, जिससे वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव में मासूम की मौत से शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...