कौशाम्बी, दिसम्बर 2 -- संदीपनघाट थाना इलाके के एक गांव की किशोरी ने बताया कि सोमवार सुबह नौ बजे वह मिर्च की तोड़ाई करने के लिए किसान के खेत की तरफ जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में गांव का ही एक युवक गाली गलौज कर छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर उसने पुलिस से शिकायत करने पर उसके साथ गलत काम करने की धमकी दी है। पीड़िता ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक जांच में फसल नुकसान करने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी की बात सामने आई है। छानबीन के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...