बरेली, जून 27 -- फरीदपुर, संवाददाता। प्रेमी के आत्महत्या करने के बाद डिप्रेशन में चल रही 14 वर्षीय किशोरी ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस के मुताबिक फतेहगंज पूर्वी के टिसुआ गांव का सुमित फरीदपुर के बीसलपुर रोड की एक बारात घर में काम करता था। उसका बारात घर के पड़ोस की एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार वालों को उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने बेटी को घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी। 21 जून को सुमित ने बारात घर में फंदे पर लटक कर जान दे दी। जिसके बाद किशोरी डिप्रेशन में आ गई। गुरुवार को किशोरी ने भी घर के कमरे में फंदे पर लटक कर जान दे दी। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि किशोरी ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि ...