मोतिहारी, अप्रैल 15 -- रक्सौल, हिंदुस्तान संवाददाता। शहर से सटे पंटोका पंचायत के पंटोका गांव स्थित घर में अकेली शिवांगी कुमारी 16 ने संदग्धि स्थिति में घर के सीढ़ी में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त शिवांगी की माँ मंदिर गयी थी। भाई पढ़ने गया था। इस दौरान भाई पहले घर पहुंचा व बंद घर की घंटी बजायी। परन्तु घर के भीतर से कोई आवाज़ नहीं आया। तबतक उसकी माँ भी मंदिर से लौट कर घर आ गयी। घर का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया। दरवाजा नहीं खुलने की स्थिति में छत होकर परिवारवाले व पड़ोस के लोग घर में दाखिल हुये। लोगों ने तत्काल उसे फाँसी के फंदे से उतार कर नजदीकी डंकन अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। घटना की पुष्टि हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने की। उन्होंने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ...