हरिद्वार, नवम्बर 26 -- हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के फेरूपुर रामखेड़ा गांव में एक किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ते पर उसे भूमानंद अस्पताल ले गए। अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि परिजनों से किशोरी नाराज चल रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...